
e-Krishi Yantra Subsidy Yojna 2025 :-
वर्तमान में कृषि क्षेत्र में बढती तकनीक के कारण आज के समय में खेती करना बहुत ही सरल हो गया है | आधुनिक मशीनो की सहायता से खेती बाड़ी का काम आसान एवं जल्दी हो जाता है. लेकिन आधुनिक मशीनो की बढती महंगाई बहुत से किसानों के सामने बड़ी चुनौती बन जाती है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ई-कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना चालू करी है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को खेती के लिए जरुरी कृषि यन्त्र पर अधिकतम सब्सिडी उपलब्ध करायी जा रही है. इसका मुख्य उद्देश खेती की लागत कम करना और किसानो को खेती की नई तकनीकी से अवगत करना है.
योजना का उद्देश
ई-कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना 2025 का उद्देश किसानों को सस्ती दरों पर खेती में उपयोग होने वाले कृषि उपकरणों को उपलब्ध करना होता है | इसमें ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर, श्रेडर/मल्चर, जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, बेलर, हे रेक / स्ट्रॉ रेक एवं स्लेशर यंत्रों के आवेदन दिनांक 2 सितम्बर से आमंत्रित किये जा रहे है।
इसके तहत, किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्र उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे उनकी उत्पादकता में सुधार हो सके.
इस योजना का लाभ किस वर्ग के किसान ले सकते हैं
इसे योजना का लाभ केवल वही किसान उठा सकते हैं जिनके नाम पर जमीन हो | साथ ही में किसान के पास ट्रेक्टर होना भी अनिवार्य होता है | यदि किसान एक ही वित्तीय वर्ष में पहले से ही किसी यन्त्र पर अनुदान प्राप्त कर चुका है तो वह दोबारा किसी भी यन्त्र पर अनुदान नहीं ले सकता है |
आवेदन की प्रक्रिया
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए किसानों को अपने राज्य के कृषि विभाग या ई- कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाना होता है. जैसे कि यह मध्यप्रदेश के किसानों के लिए है तो वह mpdage की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. वहाँ नया पंजीकरण कर या पुराने पंजीयन के माध्यम से आवेदन फार्म भरा जा सकता है. किसानों को अपना नाम, पता, आधार नंबर, जमीन का विवरण और चुनी गई मशीन की जानकारी देनी होती है. सभी आवश्यक दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड किए जाते हैं. साथ ही साथ बैंक से बनाए हुए डीडी का विवरण भी देना होता है.
आवेदन सबमिट करने के बाद किसान पोर्टल से उसकी स्थिति देख सकते हैं. चयन होने पर सूचना जारी की जाती है. सब्सिडी सीधे खाते में भेज दी जाती है.
कृषि यन्त्र हेतु डिमांड ड्राफ्ट (डी.डी.) की राशि
आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा. धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा.
– कृषि यंत्र हैप्पी सीडर हेतु राशि रू. 4500/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र सुपर सीडर हेतु राशि रू. 4500/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र स्मार्ट सीडर हेतु राशि रू. 4500/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर हेतु राशि रू. 5500/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल हेतु राशि रू. 3000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र बेलर हेतु राशि रू. 15000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र हे रेक / स्ट्रॉ रेक हेतु राशि रू. 5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र स्लेशर हेतु राशि रू. 2000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
इन विभिन्न यंत्रों के अलग-अलग डिमांड ड्राफ्ट की राशि है. इसलिए किसान भाई ध्यानपूर्वक सम्बंधित कृषि यन्त्र की डी.डी. ध्यानपूर्वक बनबायें.
आवेदन के समय जरुरी दस्तावेज
- आवेदन पत्र – योजना के लिए निर्धारित फॉर्म भरना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड – पहचान प्रमाण के रूप में।
- समग्र आईडी (Samagra ID) – परिवार एवं किसान की जानकारी हेतु।
- जमीन के दस्तावेज / खसरा-खतौनी – किसान की भूमि स्वामित्व का प्रमाण।
- बैंक पासबुक / खाता संख्या – सब्सिडी की राशि सीधे खाते में डालने के लिए।
- मोबाइल नंबर – OTP व योजना से संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु।
- पासपोर्ट साइज फोटो – पहचान के लिए।
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) – अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए।
- आय प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो) – कुछ विशेष श्रेणी के किसानों हेतु।
- कृषि यंत्र का कोटेशन / बिल – जिस यंत्र को लेने के लिए आवेदन किया जा रहा है उसका विवरण।
FAQ
- ई-कृषि यन्त्र का आवेदन कहाँ से कर सकते हैं ?
farmer.mpdage.org की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | - कृषि यन्त्र बेलर के लिए आवेदन कब से हो रहें हैं ?
2 सितम्बर 2025 से बेलर कृषि यन्त्र के लिए आवेदन हो रहे हैं | - सुपर सीडर के आवेदन कब से हो रहे हैं ?
2 सितम्बर २०२५ से